Posts

Showing posts from September, 2022

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

Image
स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए पढ़ते हैं कि गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है अन्यथा शायद ही किसी को goldfish ka scientific naam पता होता है। घरों की साज सज्जा में चार- चाँद लगा देने वाली गोल्डफिश के बारे में आज हम डिटेल में चर्चा करने जा रहे हैं। Goldfish Ka Scientific Name Kya Hai गोल्डफिश का नाम आपने कहीं न कहीं तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपको यह पता है कि गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है ? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें, गोल्डफिश को हिन्दी में सुनहरी मछली कहा जाता है और goldfish ka scientific name Carassius auratus है। ज्यादातर इसका वैज्ञानिक नाम अर्थात scientific name ही पूछा जाता है इसलिए जिनकों इसकी जानकारी नही होती है वे गूगल पर यही सर्च करते हैं गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है हिंदी में बताइये । हिन्दी में, गोल्डफिश का वैज्ञानिक नाम “कारासिउस औराटस” है। GoldFish कहाँ की निवासी है? Goldfish मूल रूप से पूर्वी एशिया की निवासी है जिसकी पहचान यूरोप व अन्य पश्चिमी देशों को 17वीं शताब्दी में हो गयी थी। अगर गोल्डफिश की फैमिली की बात करें तो यह क्रूशियन कार्प फैमि