फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं

 फ्री फायर गेम को लेकर युवा बच्चों के बीच काफी चर्चा रहती है और वे इधर-उधर फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं, यही जानने का प्रयास करते दिखते हैं। PUBG गेम के बैन होने से Free Fire Game ने काफी लोकप्रियता हासिल की। फ्री फायर गेम की पापुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि इस Online Shooter Game को खेलने में लोग अपना घंटो समय बिता देते हैं। 



Free Fire Game का साइज PUBG गेम से छोटा है, इससे फ्री फायर गेम को डाउनलोड तथा अपडेट करने में कम समय तथा डेटा लगता है, इसे 1GB RAM के मोबाइल में भी खेला जा सकता है। छोटे मैप्स तथा बेहतरीन ग्राफिक्स की वजह से यह गेम प्रीमियम experience देता है।


तो चलिए जान लेते हैं कि मोबाइल में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं, पीसी/लैपटाप में डाउनलोड करने की जानकारी के लिए दिये गये लिंक को फालो करें।


 फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं ?

  • मोबाइल में Free Fire Game Download करने के लिए सबसे पहले Play Store अथवा iStore खोलें।

  • अब, सर्च बार में Free Fire टाइप करें और सर्च करें।

  • सर्च करने पर ऐप्स की एक लिस्ट ओपेन होगी, इसमें से Garena Free Fire Battleground Game को सेलेक्ट करें, इस गेम के डाउनलोड्स 10 करोड़ से भी ज्यादा होगें।

  • गेम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये Download/ Install बटन पर क्लिक करें, गेम का साइज ज्यादा होने से इसे डाउनलोड होने में कुछ समय लगेगा।

  • फ्री फायर गेम डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें तथा लाग इन कर गेम खेलना शुरू करें।

Comments

Popular posts from this blog

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

फिल्में देखना या ऑनलाइन गेम्स खेलना- कैसे करें खुद को एंटरटेन?