Email ID Banana Sikhey

ईमेल (Email) का पूरा नाम होता है इलेक्ट्रानिक मेल (Electronic Mail)। इन्टरनेट की मदद से इलेक्ट्रानिक मैसेज भेजना ईमेल कहलाता है। यह मैसेज कुछ भी हो सकता है जैसे- टेक्स्ट मैसेज, फोटो, डाक्यूमेंट्स आदि, इन्हे डाटा (Data) भी कहा जाता है। 


अर्थात इन्टरनेट के माध्यम से किसी ईमेल आईडी पर डेटा भेजना अथवा रिसीव करना ईमेल कहलाता है। इसके लिए Sender तथा Receiver दोनो के पास एक वैध (Valid) ईमेल आईडी होनी चाहिए।

ईमेल आईडी (Email ID) का उपयोग दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, मुख्यतः इसका उपयोग इन्टरनेट पर ईमेल संदेश भेजने तथा डाटा के आदान प्रदान के लिए किया जाता है परन्तु आजकल हर जगह पर ईमेल आईडी की मांग होने लगी है। यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आज ही Email ID Banana सीख लें और एक ईमेल आईडी व्यक्तिगत उपयोग के लिए बना कर रख लें।

यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है, बैंक खाता खुलवाने जा रहे है, नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है, लोन लेने जा रहे है, पैन कार्ड बनवाना है, कोई भी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने इत्यादि अनेको काम के लिए एक वैध ईमेल आईडी की मांग की जाती है। आपको New Email ID Banana के साथ साथ इसका उपयोग करना भी सीखना होगा।

अधिकतर लोग गूगल पर ही ईमेल आईडी बनाते है, क्योंकि यह सरल और बिल्कुल निशुल्क है। Gmail एक गूगल का उत्पाद है जिस पर Email आदि के कार्य होते है।

Comments

Popular posts from this blog

फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

फिल्में देखना या ऑनलाइन गेम्स खेलना- कैसे करें खुद को एंटरटेन?