Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale

आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो कि सरकार से जुड़ी सेवाओं को लेने के लिए जरूरी है साथ ही यह अन्य कार्यों के लिए अत्यन्त जरूरी है। आधार कार्ड की जरूरत अब हर कार्य के लिए पड़ने लगी है, ऐसी स्थित में यदि आप अपना आधार कार्ड घर पर भूल जाते है या खो देते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि mobile number se aadhar card kaise nikale जा सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड किया गया आधार कार्ड उतना ही मान्य होता है जितना कि आपका प्रिंट किया हुआ आधार कार्ड होता है।

आधार कार्ड पर एक 12 अंको का आधार नम्बर होता है जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग होता है। यह यूनिक नम्बर UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। UIDAI एक सरकारी संस्था है जो भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड issue करती है और उन्हे मोडिफाई भी करती है। इसके ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले जा सकते हैं परन्तु इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। 

आधार कार्ड निकालने तथा डाउनलोड करने के कई तरीके हैं, इसके लिए आपके पास एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर आदि में किसी एक का होना अनिवार्य है। इण्टरनेट के माध्यम से आप यूआईडीआई की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे Aadhar Card Download and Print कर सकते हैं।

आधार कार्ड से सम्बन्धित जरूरी बातें

·        आप अपना आधार कार्ड स्वयं ऑनलाइन तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होगा।

·        UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आप आधार की PDF डाउनलोड कर सकते है परन्तु उसके लिए आपके मोबाइल पर एक OTP आता है जो सही-सही आपको सबमिट करना होता है।

·        आप एक से अधिक बार -आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके डाउनलोड की कोई अपर लिमिट नही है।

·        -आधार प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होता है।

·        -आधार मूल आधार की तरह ही मान्य है और आप इसका उपयोग कहीं भी कर सकते है।

आधार कार्ड कहाँ से डाउनलोड करें?

e-Aadhar ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकते हैं, इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करने के साथ ही साथ m-Aadhar और digiLocker ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। -आधार निकालने के लिए आप आधार नम्बर, वर्चुअल आईडी, एनरोलमेंट आईडी, नाम और जन्म तिथि, मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकते हैं।


 
आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नम्बर लिंक है?

ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आपके आधार से कौन सा मोबाइल नम्बर लिंक है, क्योंकि मोबाइल पर ही OTP आता है और OTP verify कराने के बाद ही आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

आधार से लिंक मोबाइल नम्बर का पता करने के लिए आप आधार डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू करें, जब आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा तब आपके जिस मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा, वही आपका आधार से लिंक मोबाइल नम्बर है। यह जानने के बाद आप aadhar card kaise nikale के प्राॅसेस को पूरा कर सकते हैं।

e-Aadhar का पासवर्ड क्या होता है?

-आधार डाउनलोड के बाद प्रिन्ट करना होता है जिसके लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। अब जो व्यक्ति यह कार्य पहली बार कर रहा है उसे आमतौर पर यह सब जानकारी नही होती है। E-Aadhar Download & Print कराने के लिए जो पासवर्ड यूज करना होता है वह आपके First Name के 4 अक्षर और आपके जन्म वर्ष का combination होता है। 

उदाहरणः यदि आपका नाम Devendra Singh है और आपका जन्म वर्ष 1998 में हुआ है तो आपके -आधार का पासवर्ड DEVE1998 होगा।

आधार कार्ड कैसे निकाले की विस्तृत जानकारी और स्टेप बाय स्टेप गाइड के लिए दिये गये लिंक के आर्टिकल को फालो करें। 

Comments

Popular posts from this blog

फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

फिल्में देखना या ऑनलाइन गेम्स खेलना- कैसे करें खुद को एंटरटेन?