बचत और सही निवेशः सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यन्त जरूरी

आपकी आय कितनी भी हो, उस आय का एक बड़ा हिस्सा बचत और निवेश में जाना चाहिए। जमा की गयी यह धनराशि, आपको कठिन समय में वित्तीय सहायता प्रदान करती है और आपकी वृद्धावस्था में आय का साधन बनती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बचत करने तथा निवेश करने की ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है, मतलब इनमें जोखिम ना के बराबर है। स्कीम इस प्रकार हैः

किसान विकास पत्र (KVS) स्कीम

Kisan Vikas Patra एक तय अवधि की छोटी बचत योजना है जिसकी अवधि वर्तमान में 124 महीने (10 वर्ष 4 माह) है। इस योजना के तहत तय अवधि के पूर्ण होने पर आपकी निवेश धनराशि दोगुनी हो जाती है। Kisan Vikas Patra Scheme सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे अवयस्क हों। 



किसान विकास पत्र (KVP) प्रमाणपत्रों के रूप में भारत के किसी भी डाकघर से लिए जा सकते हैं, साथ ही साथ ये प्रमाणपत्र सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों से अथाव ऑनलाइन खरीद जा सकते हैं। किसान विकास पत्र जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाला जा सकता है, हालांकि, 2.5 वर्ष के बाद कभी भी निकलवाने में फायदा रहता है। इसे किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर भी किया जा सकता है। इस प्रमाण पत्र को गिरवी रखकर आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 


कहाँ खरीदे Kisan Vikas Patra

  • अगर आपका अभी तक पोस्ट आफिस में खाता नही खुला है तो आप post office me khata kaise khole प्रक्रिया समझकर खाता खुलवा सकते हैं। डाकघर में खाता कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है और इसमें जमा की गयी धनराशि अत्यन्त सुरक्षित मानी जाती है साथ ही साथ भारत सरकार की कई लोक कल्याण की योजनाएं भारतीय डाकखाने द्वारा संचालित की जाती है, जिनका लाभ पोस्ट ऑफिस खाता धारको को आसानी से मिलता है।


  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको से किसान विकास पत्र (KVP) खरीदने के लिए सबसे बेहतर तरीका यह होगा कि आप Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत एक बेसिक बचत बैंक खाता (BSBD) किसी सरकारी बैंक में खुलवा लें। निशुल्क खुलने वाले जन धन  खाते के कई फायदे हैं। इसमें आप अपनी बचत के पैसा जमा कर सकते हैं, जिस पर ब्याज तो मिलता ही है साथ ही साथ सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभों को सीधे इन खाता धारकों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। उदाहरण के तौर पर E - Shram Card को देखा जा सकता है।


  • इन प्रमाणपत्रों को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। किसान विकास पत्र ऑनलाइन आवेदन करने हेतु बैंक या पोस्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जायें।


गैरजरूरी कार्यों में करे Masked Aadhar का उपयोग



किसी भी प्रकार की योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग जरूर होता है। अभी हाल ही में जारी भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार, जहाँ जरूरी न हो, या केवल आधार कार्ड दिखाना हो, वहाँ Mask Aadhar का उपयोग करना चाहिए। अब आप यह सोच रहें होगें कि What is Masked Aadhar। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मास्क आधार एक ऐसा आधार है जिसमें आधार नम्बर xxxx xxxx xxxx 1234 की तरह छिपे होते है।


Conclusion

तो दोस्तों, इस तरह की पैसा डबल करने वाली स्कीम आपने फिल्मों में ही सुनी होगीं। अब, किसान विकास पत्र से आप भी अपने पैसे दोगुने कर सकते है, इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है और तय अवधि के बाद ही पैसा डबल होकर मिलता है। इस तरह आप पाई-पाई पैसा जोड़कर और निवेश कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।


Comments

Popular posts from this blog

फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

फिल्में देखना या ऑनलाइन गेम्स खेलना- कैसे करें खुद को एंटरटेन?