Paytm Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट और टेक्नोलाॅजी के इस दौर में कमाने के तरीके भी बदल गये हैं, अब आप विभिन्न प्रकार के ऐप से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यहाँ से आप फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।  पेटीएम एक भारतीय ऐप है जो डिजिटल भुगतान, ई-कामर्स और वित्तीय सेवाएं अपने ग्राहकों को सुरक्षित तरीके से प्रदान करता है। पेटीएम ऐप की जानकारी सभी को है परन्तु Paytm Se Paise Kaise Kamaye यह सभी को पता नही होता है। PayTm एक भरोसेमंद तथा काफी पाॅपुलर ऐप है जहाँ से आप Earning कर सकते हैं।

पेटीएम ऐप से पैसे कमाने से पहले आप निम्नलिखित स्टेप्स को फालो करें।

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और पेटीएम ऐप डाउनलोड तथा इंस्टाल कर लें।
  • पेटीएम ऐप ओपेन करें, तथा Create a new account पर क्लिक करें, यदि पहले से अकांउट बना है तो Login करें।
  • अकाउंट में बेसिक जानकारी जैसे- नाम, पता, ईमेल, जन्मतिथि आदि भरें। 
  • अपने अकाउंट का KYC भी करा लें।

अब, आपका PayTm अकाउंट पूर्णतया सक्रिय है तो चलिए जानते है Paytm Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं।

1. कैशबैक के माध्यम से

पेटीएम मोबाइल ऐप द्वारा किये गये हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक प्वांइट्स मिलते है, इन कैशबैक प्वांइट्स को रूपये मे कन्वर्ट किया जाता है। इसके साथ ही कई तरह के कैशबैक कूपन मिलते है जिनसे आप 10% से लेकर 80% तक की बचत कर सकते है।

2. PayTm Refer and Earn प्रोग्राम

आप PayTm से अपना रेफरल लिंक भेजकर किसी को पेटीएम ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड करवा सकते है, प्रत्येक सफल रेफरल पर आपको 100 रूपये मिलते है।

3.अपने खुद के प्रोडक्ट बेचकर (Become a merchant)

PayTm Mall पेटीएम का ही एक उत्पाद है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते है। ग्राहक अधिक तथा कंपटीशन कम होने की वजह से यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

4. Affiliate Marketing द्वारा

अगर आप कोई प्रोडक्ट बनाते नही है तो आप PayTm Affiliate प्रोग्राम से जुड़ जायें। अब, आपको PayTm पर उपलब्ध उत्पादों को सोशल मीडिया, वेबसाइट, ब्लाग, यूट्यूब आदि पर शेयर करना होगा। इस तरह बिके प्रोडक्टस पर आपको 5 से 15 फीसदी तक कमीशन मिलता है जो लाखों रूपये तक जा सकता है।

5. PayTm Money App से

PayTm Money ऐप से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है व म्यूचल फण्ड्स खरीद सकते हैं। इसे आप 100 रूपये से भी शुरू कर सकते है और पेटीएम मनी निवेश और ग्रोथ के लिए कई तरह की जानकारी भी देता रहता है जिससे आप अधिक से अधिक लाभ कमा सकें। यहाँ शेयर खरीदना बेचना बेहद आसान है, इस तरीके से लोग लाखों रूपये हर महीने कमा रहे है।

6. PayTm Game खेलकर  

खाली समय में या दिमाग को फ्रेश करने के लिए लोग अक्सर गेम्स खेलते है। अब के समय में गेम्स खेलकर पैसे कमाये जा रहें है, PayTm First Games ऐप पर आप अपनी पंसद के गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते है साथ ही Fantasy गेम्स से आप करोड़ो रूपये प्रत्येक गेम में जीत सकते है, बशर्ते आप उस गेम में निपुण होने चाहिए।

Conclusion

दोस्तों, उपर्युक्त दिये गये माध्यमों द्वारा पेटीएम आपको कमाई का एक बेहतरीन मौका देता है। इस ऐप के करोड़ो यूजर्स है अतः इस पर पूर्णतया भरोसा किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai

फिल्में देखना या ऑनलाइन गेम्स खेलना- कैसे करें खुद को एंटरटेन?